रोहतास में मकान गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत, सात घायल
बिहार में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक मकान के गिर जाने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।;
डेहरी ऑन सोन । बिहार में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक मकान के गिर जाने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बड़की अकोढ़ी गांव निवासी चंद्रधन राम का दो मंजिला मकान गिर गया। इस दुर्घटना में एक महिला और दो बच्चों की दबकर मौत हो गयी जबकि सात घायल हो गये। मृतकों की पहचान विक्रमगंज थाना क्षेत्र के घूंसियां कला गांव निवासी मुकेश राम की पत्नी चानी देवी (35), चार वर्षीय पुत्र जीतू कुमार एवं अकोढ़ी गांव निवासी जगजीवन राम की तीन वर्षीया पुत्री नयना कुमारी शामिल हैं। चानी देवी अपने पुत्र के साथ रिश्तेदार के घर आयी हुयी थी।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।