कोल्हापुर में तीन मरीजों की मौत, 19 नये मामले
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गयी और 19 नये मामले सामने आये;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-21 01:46 GMT
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गयी और 19 नये मामले सामने आये।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तीन मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 1736 तक पहुंच गयी। जिले में कोरोना के 19 नये मरीजों के मिलने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50,174 तक पहुंच गयी।
जिले में अलग अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे चार मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्प्तालों से छुट्टी दे दी गयी और अब तक कुल 48286 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वर्तमान में जिले में 152 मरीज इलाज करा रहे हैं।