अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों की मौत

अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों की आज यहां अलग-अलग कारणों से मौत हो गई;

Update: 2018-07-03 15:57 GMT

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों की आज यहां अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बलटाल शिविर में आंध्र प्रदेश की थोटा रधनाम (75) की हृदयाघात से मौत हो गई।

बलटाल से ट्रैकिंग कर पवित्र गुफा जाते समय एक पत्थर से टकराने के बाद उत्तराखंड निवासी पुष्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बलटाल से ट्रैकिंग कर जा रहे आंध्र प्रदेश के राधाकृष्ण शास्त्री (65) की भी हृदयाघात से मौत हो गई।

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कर्मी, एक स्थानीय सहायक और दूसरे राज्य के एक स्वयंसेवी की भी यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी है।

आज  तीन लोगों की मौत होने के साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या छह हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News