बिजली का करंट लगने से श्रमिक परिवार के तीन की मौत

गुजरात में अमरेली जिले के बगसरा क्षेत्र के एक खेत में बिजली को करंट लगने से शनिवार को श्रमिक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2020-06-14 02:44 GMT

अमरेली। गुजरात में अमरेली जिले के बगसरा क्षेत्र के एक खेत में बिजली को करंट लगने से शनिवार को श्रमिक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि सुडावड गांव में खेत श्रमिक रादलिया उर्फ राजु कु. बामणिया (23), उनकी पत्नी सुनिताबेन (23) पुत्र जिग्नेश (4) और पुत्री रविनाबेन (2) आज अपराह्न फुलाभाई आर. गजेरा के खेत में बने टीन के पतरे के कमरे में सो रहे थे।

इस दौरान रादलिया की पत्नी सुनिताबेन जैसे ही दरवाजे की जाली खोलने गयी तो वह करंट की चपेट में आ गयी और चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर उसका पति रादलिया उसे बचाने गया और दोनों बच्चे भी पिता के पीछे दोड़ते हुए जाली के पास पहुंच गए और पिता को पकड़ लिया जिससे चारों करंट की चपेट में आ गए। सुनिता अचानक किसी तरह जाली से छूटकर दूर जा गिरी जबकि पिता, पुत्र और पुत्री तीनों की करंट लगने से मौके पर मौत हो गयी।

आशंका जतायी जा रही है कि कमरे में लगे पंखे का तार पतरों के संपर्क में आ जाने से जाली में करंट फैल गया होगा और वे सभी करंट की चपेट में आ गए होंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News