मारपीट व धमकी देने के आरोप तीन नामजद
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-30 13:08 GMT
पलवल। मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी अख्तर खान के अनुसार पलवल के बड़ा मोहल्ला निवासी महेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले मंगल, चेता व सोनू ने गत 20 जून को पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।