न्यूजीलैंड में कोरोना के तीन नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1476 हुई

न्यूजीलैंड में पिछले 24घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तीन मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1476 हो गई;

Update: 2020-04-30 12:40 GMT

वेलिंगटन ।  न्यूजीलैंड में पिछले 24घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तीन मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1476 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि तीन नए मामलों में एक मौजूदा मामले से संबंधित है और अन्य दो मामलों के संबंध में अभी जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना से अभी तक 19 लोगों मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 1241 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। सात मरीज अस्पताल में भर्ती है लेकिन इनमें से कोई भी गहन चिकित्सा कक्ष में नहीं है।

देश में मंगलवार को अलर्ट का स्तर चार से तीन हो गया और यह कम से कम दो सप्ताह तक तीन स्तर पर स्थिर रहेगा।राम, यामिनी

 

Full View

Tags:    

Similar News