सिद्धार्थनगर में तीन और मिले कोरोना संक्रमित
नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मंगलवार की रात तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड़ 19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-06 12:04 GMT
सिद्धार्थनगर । नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मंगलवार की रात तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड़ 19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है ।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कोरोना से संक्रमित मिले तीनों मरीजों में एक आठ साल का बच्चा भी है। तीनों को पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट मिलते ही तीनों संक्रमित मिले मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया गया।