तीन अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
कैंप थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर अलग-अलग जगह से अवैध शराब ले जाते तीन लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाईशुरू;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-23 18:45 GMT
पलवल। कैंप थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर अलग-अलग जगह से अवैध शराब ले जाते तीन लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी मेहर चन्द ने बताया की मुखबिर खास ने सुचना दी की गांव यादुपुर निवासी सुभाष व नेत्रपाल गाड़ी में अवैध शराब लेकर कुसलीपुर की तरफ से आने वाले है।
सुचना को सही मानते हुए धौलागढ़ मोड़ पर नाकाबंदी कर दोनों को काबू कर उनके कब्जे से 35 अंग्रेजी शराब की बोतल व 24 अध्धा को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। वंही दूसरे मामले में किठवाड़ी चौक से गांव चांदहट निवासी देवेंद्र को अंग्रेजी अवैध शराब 28 अध्धे सहित काबू किया है। पुलिस ने तीनों युवको ंके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।