आभूषण की दुकान से नकद समेत तीन लाख की चोरी

बिहार के वैशाली जिले में पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर शिवना चौक के निकट आभूषण की दुकान से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकद समेत करीब तीन लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है।;

Update: 2019-11-06 12:31 GMT

हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर शिवना चौक के निकट आभूषण की दुकान से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकद समेत करीब तीन लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दुकानदार आज सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान की दीवार को टूटा हुआ पाया। अंदर गया तो स्पष्ट हुआ कि उसकी दुकान में चोरी हुई है। उसने अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा छानबीन में सोने-चांदी के आभूषण और नकद समेत करीब तीन लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की पुष्टि की। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News