ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से तीन लाख 76 हजार की लूट

बिहार के खगड़िया जिले में मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट अपराधियों ने आज भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) के संचालक से तीन लाख 76 हजार रुपये लूट लिये।;

Update: 2020-03-16 12:39 GMT

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट अपराधियों ने आज भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) के संचालक से तीन लाख 76 हजार रुपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मानसी बाजार निवासी भारतीय स्टेट बैंक के (सीएसपी) संचालक अरविंद कुमार बलहा बाजार स्थित अपने कार्यालय में मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी सैदपुर गांव के निकट पूर्व से घात लगाये तीन मोटरसाइकिल पर सवार नौ नकाबपोश अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखाकर रोक लिया और उसके पास थैला में रखे तीन लाख 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News