दंतेवाड़ा में चट्टान धंसने से तीन मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनएमडीसी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया;

Update: 2024-02-28 04:54 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनएमडीसी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां चट्टान धंसने से उसके नीचे कई मजदूर दब गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है। शव बरामद कर लिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल स्थित एनएमडीसी क्षेत्र में पहाड़ी क्रमांक एसपी तीन की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान चट्टान धंस गई और उसके नीचे मजदूर दब गए।

पहाड़ के नीचे की तरफ नाली निर्माण का कार्य चल रहा था और ड्रिलिंग हो रही थी, जिससे पहाड़ में कंपन हुआ और नीचे काम कर रहे मजदूर चट्टान की चपेट में आ गए।

पोकलेन मशीन भी चट्टान की चपेट में आ गई। बताया गया कि चट्टान के नीचे दबे मजदूरों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। आशंका है कि और भी मजदूर चट्टान के नीचे दबे हो सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News