ट्रक से 3 किलोग्राम अफीम बरामद, एक गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर भीलवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांरवाडा के समीप पुलिस ने आज एक ट्रक से तीन किलोग्राम अफीम बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-09 00:53 GMT
जयपुर। राजस्थान में अजमेर भीलवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांरवाडा के समीप पुलिस ने आज एक ट्रक से तीन किलोग्राम अफीम बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम ने कोरोना संक्रमण काल में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर बांदनवाड़ा में अजमेर पुलिस को सूचना देकर एक ट्रक में से तीन किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। केले भरे हुए ट्रक में अवैध अफीम छिपाकर ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने इस संबंध में अजमे जिले के भिनाय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।