गुजरात में कार पलटने से तीन की मौत, तीन घायल
गुजरात में भरूच जिले के आमोद क्षेत्र में एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-09 13:10 GMT
भरूच। गुजरात में भरूच जिले के आमोद क्षेत्र में एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि आमोद-करजण राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर मंगलवार देर रात रोंध गांव के निकट पलट गयी। हादसे में कार सवार आमोद निवासी मुखत्यार एम. सैयद, मोहम्मद सादिक शेख और नितिन एस. सविता की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार आमोद से करजण की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।