गुजरात में सड़क हादसे में तीन की मौत, छह घायल

गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज टाउन क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत;

Update: 2019-08-25 13:56 GMT

नडियाद। गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज टाउन क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि कपड़वंज-मोडासा रोड पर एच एम इंडस्ट्रीज के पास तड़के एक अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और भाग गया। जिससे कार पलट गयी।

हादसे में कार सवार कपड़वंज के अंकलई गांव निवासी भलाभाई परमार की पत्नी मधुबेन (45), पर्वतभाई परमार की पत्नी पशीबेन (42) तथा उनके पुत्र राकेश (21) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग चोटिल हो गए।

घायलों को अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। सभी एक ही परिवार के लोग कार में अंकलई से बायड एक रिश्तेदार की श्मशान यात्रा में हाजिरी देने जा रहे थे।  पुलिस मामला दर्ज करके फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Full View
 

Tags:    

Similar News