बस-डंपर भिडंत में तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में बस और डंपर की भिडंत में बस सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी;

Update: 2019-11-08 13:23 GMT

निवाड़ी । मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में बस और डंपर की भिडंत में बस सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, इनमें से दस यात्रियों को गंभीर चोटों के चलते इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार टीकमगढ़ से झांसी जा रही बस कल मडिया गांव के समीप सामने से आ रहे एक डंपर से टकरा गयी। दुर्घटना में लक्ष्मी रजक (45) और रामकली (45) की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि सुरेश यादव (35) ने पृथ्वीपुर अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया। दुर्घटना में लगभग 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दस यात्रियों को गंभीर चोटों के चलते इलाज के लिए झांसी भेजा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News