तमिलनाडु के कांचीपुरम में पटाखों में विस्फोट, तीन की मौत
तमिलनाडु के कांचीपुरम में पटाखों में धमाका होने से एक मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी;
चेन्नई। तमिलनाडु के कांचीपुरम में पटाखों में धमाका होने से एक मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान मुश्ताक (22), उसकी मां साइना बेगम (45) और पड़ोसी मस्तान के रूप में हुई।
छोटे कांचीपुरम के रहने वाली साइना और उसका पति मदीन(55) दीपावली के त्यौहार पर निधि संग्रह में लगे थे। वे हर साल दीपावली के दौरान जमाकर्ताओं को किराने का सामान, पटाखे और अन्य वस्तुएं देते थे।
उन्होंने वेल्लोर जिले के नेमीली से पटाखे बनाने वाले से पटाखे खरीदे थे और चिट फंड में जमाकर्ताओं को देने के लिए अपने घर ले आए थे।
मुश्ताक जब उन्हें अलग-अलग कर रहा था तभी रगड़ लगने से पटाखों में धमाका हो गया जिसमें उसकी और साइना बेगम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
धमाका इतना असरदार था कि मदीन चिथड़े उड़ाते हुए दीवार का मलबा उसके पड़ोसी मस्तान पर गिरा गया। मस्तान दीवार के पास सो रहा था और मलबा गिरने से उसकी तुरंत ही मौत हो गयी।
उसकी मां शरबीन (65) को कुछ चोटें आई हैं और उन्हें कांचीपुरम सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
पुलिस और दमकल सेवाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर गये। छोटा कांचीपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।