दिल्ली हाई कोर्ट के तीन जज कोरोना से संक्रमित
दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायमूर्ति सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए;
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायमूर्ति सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए।
सूत्रों के मुताबिक तीनों न्यायमूर्ति में कोरोना के हल्के लक्षण पाये गये हैं। तीनों न्यायमूर्तियों ने अपने घरों में खुद को आइसोलेट कर लिया है।
इसके अलावा एक अन्य न्यायमूर्ति भी बुखार से पीड़ित हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है।
इससे पूर्व एक मामले की सुनवाई कर रहे न्यायालय के एक न्यायमूर्ति ने कहा कि वह मामले की सुनवाई नहीं कर पायेंगे क्योंकि कोरोना टीका लेने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है।
इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) के सदस्य सचिव अधिवक्ता अभीजात ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यायालय परिसर में स्थित बार कार्यालय काे बंद करने का फैसला किया गया है।