त्रिपोली हवाई अड्डे पर हथगोलों से हमला: तीन घायल
लीबिया की राजधानी त्रिपोली में मिटीगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हथगोलों से हमला किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 10:45 GMT
त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में मिटीगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हथगोलों से हमला किया गया जिससे तीन कर्मचारी घायल हो गए और एक विमान को क्षति पहुंची है ।
यह घटना रविवार की है । हमले का स्रोत अभी ग्यात नहीं है।
प्रबंधन ने हमले की वजह से हवाई अड्डे से उड़ानों को कुछ घंटों के लिए निलंबित कर दिया था। किसी ने भी अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मिटीगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा त्रिपोली शहर केंद्र से करीब आठ किलोममीटर में दूर पूर्व में स्थित है।