समस्तीपुर में चचेरे भाई समेत तीन की डूबकर मृत्यु
बिहार के समस्तीपुर जिले में पटोरी थाना क्षेत्र में आज वाया नदी में डूबने से चचेरे भाई समेत तीन किशोर की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-23 18:23 GMT
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में पटोरी थाना क्षेत्र में आज वाया नदी में डूबने से चचेरे भाई समेत तीन किशोर की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा कि पटोरी थाना क्षेत्र के वाया नदी मे दो किशोर स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहादुरपुर पटोरी गांव निवासी चचेरे भाई गौतम पासवान (15) और रवि पासवान (13) के रूप में की गई है।
वहीं इसी थाना क्षेत्र के चिरदिलपुर गांव स्थित वाया नदी में ही स्नान करने के दौरान एक 14 वर्षीय बालक की भी डूब कर मौत हो गई।
हालांकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थानीय गौताखोरों की मदद से तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।