धमतरी में मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन की मौत, चार घायल

 छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेल गांव में एक मकान ढहने से उसमें दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए;

Update: 2018-08-17 12:27 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेल गांव में एक मकान ढहने से उसमें दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात हुई इस घटना में मृतक और घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल श्रीवास्तव की जन्मस्थली है। इसीलिए छत्तीसगढ़ शासन ने कंडेल को गौरव ग्राम का दर्जा दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों और घायलों के नामों का पता नहीं चल सका है।

 

Tags:    

Similar News