पुलवामा में आईईडी विस्फोट से तीन मकान क्षतिग्रस्त
त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बल के वाहनों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों के बिछाये गये आईईडी में आज विस्फोट होने से तीन रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गये;
श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बल के वाहनों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों के बिछाये गये अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में आज विस्फोट होने से तीन रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के वाहनों को निशाना बनाने के लिए त्राल के अमलार अवंतीपोरा में मुख्य सड़क पर आईईडी बिछाया था जिसमें आज तड़के तीन बजे विस्फोट हो गया। विस्फोट में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है लेकिन अपासपास के तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये हालांकि इससे कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।