बरमान घाट डूबीं तीन लड़कियां

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के बरमान घाट में आज एक ही परिवार की तीन लड़कियां डूब गई;

Update: 2017-08-09 21:39 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के बरमान घाट में आज एक ही परिवार की तीन लड़कियां डूब गई। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर जिले के तनोदा थाना अंतर्गत बम्होरी गांव से पार्थिव शिवलिंग के विसर्जन के लिए एक दर्जन लड़कियों का समूह आया था।

विसर्जन के लिए यह सभी यहां के सूरजकुंड सेट पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पहले पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया।

उसके बाद पटेल परिवार की चार लड़कियां एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में नहाने के लिए उतरीं।
इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसलने से वह डूबने लगी।

देखते-देखते चारों लड़कियां भी पानी की गहराई में समाने लगीं। उस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने एक लड़की का हाथ पकड़कर उसे बाहर खींचकर बचा लिया।

बाकी तीन लड़कियां अंजलि, वंदना और भारती पानी में डूब गईं। सूत्रों के अनुसार नदी में नदी में लड़कियों की तलाश की जा रही है।

करेली थाना प्रभारी मुकेश कंपनियो ने बताया कि उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। लड़कियों को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

Tags:    

Similar News