तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तीन बालिकाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-29 15:23 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तीन बालिकाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथी गड़ा मेंं एक खेत पर बने तालाब में डूबने से नंदिनी (11), सकीना (12) और ललिता (5) की कल मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।