राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच तीन तलाक बिल पेश, विपक्ष इसे प्रवर समिति को भेजने पर अड़ा

राज्यसभा में आज जबरदस्त हंगामे के बीच तीन तलाक से संबंधित विधेयक पेश कर दिया गया;

Update: 2018-01-03 22:17 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज जबरदस्त हंगामे के बीच तीन तलाक से संबंधित विधेयक पेश कर दिया गया लेकिन विपक्षी सदस्य इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ गये जिसके कारण सदन में अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

महाराष्ट्र के पुणे में जातीय हिंसा के मुद्दे पर तीन बार स्थगन के बाद जब तीन बजे कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर फिर से जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच उप सभापति पी जे कुरियन ने विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को तीन तलाक से संबंधित विधेयक सदन में पेश करने को कहा। इस पर विपक्षी सदस्यों ने गहरी आपत्ति व्यक्त की और वे सरकार को दलित विरोधी बताते हुए हंगामा करने लगे। 

श्री प्रसाद ने हंगामे के बीच ही मुस्लिम महिला (विवाह) अधिकार संरक्षण विधेयक 2017 पेश कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News