आम्रपाली समूह के तीन निदेशक पुलिस हिरासत में भेजे गये

समूह के तीन निदेशकों -अनिल शर्मा, शिवप्रिया और अजय कुमार को हिरासत में भेज दिया;

Update: 2018-10-09 18:59 GMT

नयी दिल्ली। आम्रपाली रियल एस्टेट समूह की ओर से जारी लुका-छिपा के खेल से नाराज उच्चतम न्यायालय ने आज समूह के तीन निदेशकों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान पुलिस बुलाकर समूह के तीन निदेशकों -अनिल शर्मा, शिवप्रिया और अजय कुमार को हिरासत में भेज दिया। न्यायालय ने कहा कि जब तक सारे दस्तावेज़ ऑडिटर्स को उपलब्ध नहीं कराये जाते तब तक निदेशक पुलिस हिरासत में ही रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि इस रियल एस्टेट कंपनी के अधूरी आवासीय परियोजनाओं और तत्संबंधी आदेशों की नाफरमानी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह सख्त कदम उठाया है। 

पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय के साथ लुका-छिपी का खेल खेलने को लेकर गहरी नाराजगी जतायी। न्यायालय ने कहा, “ हमारे साथ ‘हाइड एंड सीक’ न खेले।” शीर्ष अदालत का कहना था कि बिल्डर जानबूझकर आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। यह पूरी तरह न्यायालय की गरिमा के साथ खिलवाड़ है।

Full View

Tags:    

Similar News