'सड़क हादसे' में तीन की मौत, एक घायल

तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के कसीमपेट में एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।;

Update: 2020-07-29 11:06 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के कसीमपेट में एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

यह हादसा हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर हुआ। दुर्घटना के समय कार के आगे चल रहे टैंकर ने अचानक यू-टर्न लिया और इसी दौरान कार ने टैंकर को टक्कर मार दी।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक के उपचार के लिए सूर्यापेट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना में विजयावाणी (60), उसके पति सत्यानंद (70) तथा पुत्र जॉन जोसेफ (35) की मौके पर ही मौत हो गयी।
 

Full View

Tags:    

Similar News