गुजरात सड़क हादसे में तीन मरे, तीन घायल

गुजरात में गांधीनगर जिले के माणसा क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल;

Update: 2019-07-30 14:29 GMT

गांधीनगर। गुजरात में गांधीनगर जिले के माणसा क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि गांधीनगर-गोजारिया राजमार्ग पर बोरू गांव के समीप आज तड़के अज्ञात वाहन विसनगर की ओर जा रही एक कार को टक्कर मार कर फरार हो गया।

हादसे में कार सवार विसनगर निवासी चालक जिगरपुरी वी. गोस्वामी, निकेश अ. शाह, अल्केश बी. शाह की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी चोटीला चामुंडा मां के दर्शन करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News