बांदा में सड़क हादसे में पिता पुत्र समेत तीन मरे

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में मंगलवार शाम अनियंत्रित हार्वेस्टर और बाइक की भिडंत में पिता-पुत्र सहित समेत परिवार की तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।;

Update: 2019-11-12 19:51 GMT

बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में मंगलवार शाम अनियंत्रित हार्वेस्टर और बाइक की भिडंत में पिता-पुत्र सहित समेत परिवार की तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया बाँदा-हमीरपुर मार्ग पर बाबा पुलिया मोड़ पर यह हादसा उस समय हुआ जब नरी गांव निवासी दुर्गा प्रसाद (43) पुत्र जीतू (15) , राम बहोरी(13) और परिवार के पंचू (16) के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर निवाइच गांव के निकट कालेश्वर मंदिर से मेला देखकर वापस लौट रहा था कि इस बीच ककनारे मोड़ पर एक हार्वेस्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होने बताया कि इस हादसे में दुर्गाप्रसाद,जीतू और पंचू की मौके पर मौत हो गई जबकि रामबहोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया है ।


Full View

Tags:    

Similar News