तीन दिन पहले अपह्रत बच्चे की लाश बरामद
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से अपहरण किये गये बच्चे की लाश पुलिस ने आज नाले से बरामद;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से अपहरण किये गये बच्चे की लाश पुलिस ने आज नाले से बरामद की। परिजन थाने में सुवह से ही धरना पर बैठे हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक राठ कस्वा निवासी राजेंद्र अनुरागी का पुत्र उदल (06) कस्वे के एल एक्स पवि्लक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था।
उदल शुक्रवार को जब वह विद्यालय जा रहा था तभी रास्ते से उसका अपरहण कर लिया गया था। पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
पुलिस काफी प्रयास करने के बाद भी बच्चे का पता नही लगा सकी आज सुबह दस बजे उसकी लाश कस्वे के मलहवा नाले के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
परिजनों का कहना है कि मासूम की हत्या कर लाश नाले में फेक दी है और वह सुबह से ही थाने में धरना दिये हुये है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।