झोपड़ी में आग लगने से तीन भाई-बहनों की मौत
उत्तर प्रदेश के सोनाभद्र जिले के एक गांव में मंगलवार को एक झोपड़ी में आग लगने से तीन भाई-बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 13:11 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनाभद्र जिले के एक गांव में मंगलवार को एक झोपड़ी में आग लगने से तीन भाई-बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने कहा, "घटना तेंदू गांव की है, जहां शाहिद (4), प्रवीन (5) और रुखसाना (6)- झोपड़ी के अंदर सो रहे थे।"
बच्चों के मजदूर पिता घर पर नहीं थे और मां बाहर सो रही थी। महिला ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अपने बच्चों को नहीं बचा सकी। अधिकारियों ने सरकारी नियमों के अनुसार परिवार को वित्तीय मुआवजे का आश्वासन दिया है।