ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कामता गांव के समीप आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 14:20 GMT
सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कामता गांव के समीप आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवनी-मंडला सड़क मार्ग स्थित कामता गांव से सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली खेत से मक्का लाने के लिए निकली। इसी बीच रास्ते में पलट गयी। दुर्घटना में तीन बच्चे संदीप (08), युवराज (06) और अनुज चंद्रवंशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तीनों बच्चे ग्राम पंचायत कामता के उप सरपंच दशरथ चंद्रवंशी के परिवार के हैं।