गुजरात में झोपड़े में आग लगने से तीन बच्चों की मौत
गुजरात के पोरबंदर जिले के हनुमानगढ़ गांव में एक झोपड़े में लगी आग में जल कर तीन बच्चों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-15 02:41 GMT
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर जिले के हनुमानगढ़ गांव में एक झोपड़े में लगी आग में जल कर तीन बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी मजदूर मुकेश बामणिया और उनकी पत्नी मजदूरी के लिए बाहर गये थे। तभी किसी कारणवश उनके झोपड़े में आग लग गयी। इसमें उनका बेटा रवि (03) तथा बेटी निर्मला (02) और पड़ोस के झोपड़े में रहने वाले एक अन्य मजदूर दिली मसानिया की बेटी लक्ष्मी (03) की भी मौत हो गयी।
पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है। इस घटना में झोपड़ा जल कर खाक हो गया। समझा जाता है कि आग अंदर के लकड़ी के चूल्हे में बची हुई चिंगारी से फैली होगी।