महोबा में 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 12 गोवंश बरामद
उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में पुलिस ने आज तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 गोवंश को बरामद किया;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में पुलिस ने आज तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 गोवंश को बरामद किया।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने यहां बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने मध्य प्रदेश की सीमा के निकट छोटी टपरिया गांव के पास तीन तस्करों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 12 बैल बरामद किए।
ग्रामीण इलाकों में अन्ना भटक रहे इन पशुओ को हांक कर युवक पड़ोसी जिले छतरपुर ले जा रहे थे जहां उन्हें वध के लिए कसाईयो को बेंच दिए जाने की योजना थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह बात स्वीकार की है।
दुबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पशु तस्कर आदिवासी पचाहियाँ समुदाय के रामचरण, जीतू और अजय लवकुश नगर के निवासी है।ये तस्कर काफी समय से इलाके में गोवंश की तस्करी में संलिप्त थे। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।