सटटा पटटी लिखते तीन सटोरियें गिरफ्तार
खमतराई पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर से रावाभाठा राईस मील के पीछे सट्टेबाजी की सूचना लगातार मिल रही थी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-01-21 08:48 GMT
रायपुर। खमतराई पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर से रावाभाठा राईस मील के पीछे सट्टेबाजी की सूचना लगातार मिल रही थी।
पुलिस ने कल योजना बनाकर वहां पर छापेमारी की कार्रवाई की इस दौरान रावाभाठा राईस मील के पीछे अलग.अलग तीन जगहों से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार सटोरिया में विरेंद्र रात्रे से 2200 रूपयेए संजय चंद्राकर से 2130 रूपये और गणेश बांधे से सट्टा पट्टी के साथ नगदी 2310 रूपये जप्त किए गए।