कांकेर में नक्सली साजिश नाकाम करने का दावा, नदी किनारे तीन बम बरामद

बीएसएफ ) और पुलिस जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में कोटरी नदी के किनारे सर्चिंग अभियान चलाया और नदी किनारे से तीन बम बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है;

Update: 2018-01-21 17:32 GMT

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में कोटरी नदी के किनारे सर्चिंग अभियान चलाया और नदी किनारे से तीन बम बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में कोटरी नदी के किनारे सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कल शाम पुल के पास से दो प्रेशर बम और एक पेट्राेल बम बरामद किए हैं।

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नदी के पास यह बम लगाये थे।
नदी किनारे मिले इन बमों को सुरक्षा बलों ने मौके पर ही ब्लास्ट कर खत्म कर दिया है।

 

Tags:    

Similar News