नर्मदा नदी में डूबीं तीनों लडकियों के शव बरामद
नरसिंहपुर जिले के बरमान में नर्मदा नदी में डूबीं तीनों लडकियों के शव निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 14:05 GMT
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के बरमान में नर्मदा नदी में डूबीं तीनों लडकियों के शव निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में बम्होरीखुर्द गांव निवासी तीन छात्राएं बुधवार को बरमान में नर्मदा नदी के घाट पर स्थित सूरजकुंड अपने परिजनों के साथ आयी थीं।
उनकी डूबने से मौत हो गयी थी।
बारिश के कारण नदी में काफी पानी होने से लंबी मशक्कत के बाद कल तीनों के शव निकाले गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कल रात शव उनके परिजनों को सौंप दिए थे।परिजन शवों को लेकर रात्रि में ही अपने गृह गांव की ओर रवाना हो गए थे।