भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगाते तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को इंग्लैंड में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-06-19 14:55 GMT

नई दिल्ली। भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को इंग्लैंड में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

पुलिस ने कहा कि तीन लोगों को उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि इस हाई वोल्टेज मैच पर सटोरियों ने काफी बड़ा सट्टा लगाया था।

इसी तरह नौ जून को पुलिस ने भारत तथा श्रीलंका के बीच हुए चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप मैच पर सट्टा लगाते हुए चार लोगों के गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News