बंगाल की 3 महिला चयनकर्ता घायल
बंगाल महिला क्रिकेट की तीन चयनकर्ता रविवार को पूर्वी बुर्दावान में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-03 23:25 GMT
कोलकाता। बंगाल महिला क्रिकेट की तीन चयनकर्ता रविवार को पूर्वी बुर्दावान में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई।
पूर्वी बुर्दावान में हाईवे पर गाड़ी से यात्रा कर रहीं महिला चयनकर्ताओं की भिड़ंत किनारे खड़े ट्रक से हो गयी जिसमें उन्हें गंभीर चोटें लग गई। पूर्णिमा चौधरी, श्यामा डे और चंदना मुखर्जी को दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में शामिल चंदना मुखर्जी और उनके ड्राइवर अागे वाली सीट पर थे जिनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।