तीन बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने यहां दमदम हवाई अड्डे पर दो महिलाओं समेत तीन बंगलादेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-12-20 14:13 GMT

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने यहां दमदम हवाई अड्डे पर दो महिलाओं समेत तीन बंगलादेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और बंगलादेश के रंगामाटी के रहने वाले हैं। बुधवार की शाम ढाका की फ्लाइट की नियमित जांच के दौरान पाया गया कि वेे फर्जी पासपोर्ट रखे हुए थे।

ये तीनों पिछले छह साल से तमिलनाडु के त्रिरुप्पुर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इनके पास बरामद फर्जी पासपोर्ट भी तमिलनाडु में बनवाया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News