बांदा में लूट के ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात गुरेह गांव के पास लूट के ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-07-12 16:56 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात गुरेह गांव के पास लूट के ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने आज  बताया, "देहात कोतवाली की पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरेह गांव के पास से 17 जून को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र से लूटे गए एक स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित तीन बदमाशों श्यामसुंदर तिवारी, कुबेर पटेल और शिवराम पाठक को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा बदमाश छोटे उर्फ वीरमन पटेल भागने में सफल रहा।"

उन्होंने बताया, "गिरफ्तार तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन्होंने लूट और वाहन चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।"

 

Full View

Tags:    

Similar News