राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल काे होगा मतदान

राजस्थान में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा;

Update: 2021-03-17 02:16 GMT

जयपुर। राजस्थान में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उप चुनाव-2021 के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी। तीनों विधानसभाओं में सात लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें तीन लाख 80 हजार 192 पुरुष एवं तीन लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि तीनों जिलों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। 30 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व संवीक्षा होगी तथा 3 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें सहाड़ा में 387, सुजानगढ़ में 418 और राजसमंद में 340 मतदान केंद्र बनाए हैं। उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत फोटो पहचान पत्र का वितरण किया जा चुका है।

श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार आयोग द्वारा ऑनलाइन नामांकन की भी वैकल्पिक व्यवस्था दी है। साथ ही चुनावी सभा करने, वाहनों की अनुमति लेने जैसे कई कार्य आनलाइन संपादित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मय फोटो, वीडियो आदि निर्वाचन आयोग के सी-विजिल-एप में की जा सकती है, जिससे इन पर 100 मिनट की अवधि में कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा में दो लाख 47 हजार 400 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से एक लाख 24 हजार 100 पुरुष और एक लाख 23 हजार 300 महिलाएं हैं। चुरू जिले की सुजानगढ़ में दाे लाख 74 हजार 792 मतदाताओं में से एक लाख 43 हजार 374 पुरुष तथा एक लाख 31 हजार 418 महिला मतदाता हैं। इसी तरह राजसमंद विधानसभा में 2 लाख 21 हजार 610 मतदाताओं में से एक लाख 12 हजार 718 पुरुष और 1 लाख 8 हजार 892 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News