गुजरात में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार
गुजरात में पंचमहाल जिले के काकनपुर क्षेत्र में साढे तीन लाख रुपये से अधिक की नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-18 13:09 GMT
गोधरा। गुजरात में पंचमहाल जिले के काकनपुर क्षेत्र में साढे तीन लाख रुपये से अधिक की नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आज कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर हारेडा गांव में नर्मदा नहर के पास बुधवार की रात एक कार की तलाशी ली गयी।
तलाशी के समय कार से 100,200 और 500 रुपये की नकली नोटों में कुल तीन लाख 69 हजार 700 रुपये जब्त कर लिए गए और कार सवार वडोदरा जिले के गोपरी गांव निवासी रमण सिंह बी. जादव, गोधरा के नाकरेजी निवासी जगदीप यू. चौहाण और अमरेसर निवासी नटवर सिंह बी. चौहाण को पकड लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।