मोदी को काला झण्डा दिखाने वाले 3 गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल के समीप काला झण्डा दिखाने के आरोप में तीन लोगों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया;
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल के समीप काला झण्डा दिखाने के आरोप में तीन लोगों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) वृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मऊआइमा निवासी मोहित यादव, कैंट थाना के राजापुर निवासी सौरभ यादव और जार्जटाउन निवासी जयशंकर दर्शक दीर्घा में बैठे थे। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान उन्होने खडे हाेकर काला झण्डा दिखाने का प्रयास किया जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा में तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंच कर तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर दारागंज थाने ले गयी।
उन्होने बताया कि तीनों के खिलाफ कूट रचित की धारा लगेगी।