छिंदवाड़ा में हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर में एक हत्या के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-02 11:05 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर में एक हत्या के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कानपुर के चिरोटी में हुए हत्याकांड के तीन आरोपी आसिम, आमिर और आसिम सिद्दीकी को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तरप्रदेश पुलिस इन आरोपियों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। यह सभी आरोपी कानपुर से फरार होकर छिंदवाड़ा में रह रहे थे।
वहीं एक अन्य प्रकरण में उरई थाना उत्तरप्रदेश की पुलिस ने भी बैलबाजार में एक युवक के साथ रह रही एक युवती को अपने साथ ले गई। उरई में युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज थी।