पर्यटन स्थलों में लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के दो प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लूटपाट करने के मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया;

Update: 2019-07-28 11:56 GMT

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के दो प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लूटपाट करने के मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पर्यटक स्थल घटारानी एवं जतमई धाम मंदिर में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पर्यटकों में दशहत फैलाने के आरोप में दो आरोपी रामेश्वर यादव और रामप्रसाद यादव को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों ने गत 26 जुलाई को पर्यटन स्थल पर पर्यटकों से लूटपाट की थी। लूटपाट की घटनाओं के चलते पुलिस ने इन दोनों पर्यटन स्थलों में सर्चिंग बढा दी है।

पुलिस सर्चिंग के दौरान एक अन्य आरोपी जितेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो चाकू दिखाकर पर्यटकों को धमका रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ लूटपाट और आर्म्स एक्ट के धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद, इसे अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News