परमाणु हमले की धमकी और रैबीज का इलाज नहीं!

गीदड़ भभकी और बार-बार परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान के अस्पतालों में आवारा कुत्तों के काटने पर रैबीज के इलाज के काम में आने वाला टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।;

Update: 2019-09-18 12:03 GMT

कराची । कश्मीर पर भारत को तरह-तरह की गीदड़ भभकी और बार-बार परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान के अस्पतालों में आवारा कुत्तों के काटने पर रैबीज के इलाज के काम में आने वाला टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। लरकाना में कल एक अस्पताल में रैबीज का टीका नहीं होने की वजह से उपचार नहीं हो पाया और 10 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई!

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मीर हसन को आवारा कुत्ते ने काट लिया। उसे इलाज के लिए शिकारपुर के अस्पताल ले जाया गया किंतु उसे वहां इलाज नहीं मिल सका क्योंकि अस्पताल में रैबीज का टीका उपलब्ध नहीं था। हसन के अभिभावकों ने बताया कि बाद वह उसे लरकाना शहीद बेनजीर भुट्टो अस्पताल ले गए किंतु वहां भी उपचार के लिए जरुरी टीका उपलब्ध नहीं था जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई। उधर इस्लामाबाद की एक रिपोर्ट के अनुसार पोलियो के दो नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर इस वर्ष अब तक पोलियों के 48 मामले सामने आ चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News