विधायक को जान से मारने की धमकी
बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धी विधान सभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजेन्द्र राम को अपराधियों ने आज जान से मारने की धमकी दी है;
मोतिहारी । बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धी विधान सभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजेन्द्र राम को अपराधियों ने आज जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजद विधायक राजेन्द्र राम छोटा बरियारपुर स्थित अपने आवास पर थे तभी अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस सिलसिले में विधायक ने छतौनी थाना में कुख्यात अपराधी हरि सिंह समेत अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में विधायक ने आरोप लगाया है कि आज सुबह उनके आवास पर हरि सिंह अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और अपने छोटे भाई की पत्नी को आंगनवाड़ी सेविका के पद पर नियुक्त कराने की पैरवी करने लगा। विधायक के मना करने पर हरि सिंह और उसके सहयोगियो ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी ।
पुलिस उपाधीक्षक :सदर:मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है