बीजेपी विधायक विनोद कुमार को जान से मारने की धमकी​​​​​​​

बिहार के प्राणपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विनोद कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है;

Update: 2017-06-24 11:45 GMT

कटिहार। बिहार के प्राणपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विनोद कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस सिलसिले में विधायक श्री सिंह ने मनसाही थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है ।

प्राथमिकी में कहा गया है कि कल रात उनके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने और परिणाम भुगतने की धमकी दी है । विधायक को जिस मोबाइल नम्बर से फोन किया गया था उसे भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है । 

सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किये जाने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी गयी है । जिस मोबाइल नम्बर से विधायक को फोन किया गया था उसकी भी छानबीन की जा रही है । 

Tags:    

Similar News