आधार नंबर देकर खाते से हजारों की ठगी

आधार नम्बर का उपयोग कर ठग के द्वारा दूसरे के खाते से हजारों रूपए आहरित कर लिया और इसकी जानकारी खाता धारक को मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने इसे बंैक का मामला बताते हुए अपना पल्;

Update: 2017-09-16 14:51 GMT

तखतपुर।  आधार नम्बर का उपयोग कर ठग के द्वारा दूसरे के खाते से हजारों रूपए आहरित कर लिया और इसकी जानकारी खाता धारक को मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने इसे बैंक का मामला बताते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया।

विकासखण्ड अंतर्गत लिदरी निवासी मनहरण रजक पिता रामखिलावन उम्र 33 वर्ष का स्टेट बैंक तखतपुर में खाता क्रमांक 20152869193 चालू खाता के नाम से संचालित है इसने अभी तक अपने खाते में आधार कार्ड लिंक नही कराया है परंतु इस खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपना आधार कार्ड 503855494469 को लिंक करा लिया है और लिंक कराकर इस खाते से 24 जनवरी को 4 हजार तथा 6 मई को एक हजार दो सौ रूपए आहरित कर लिया है चुकि यह खाता किओस्क बैंक शाखा से संचालित होता है इसलिए इसमें आधार कार्ड लिंक होने के बाद अंगुठे और फोटो मिलान के बाद राशि दे दी जाती है इसलिए आसानी से ठग के द्वारा पैसा आहरित कर लिया गया है। 

मनहरण अपने पासबुक को लेकर अद्यतन कराने पहुंचा तो खाते से पैसा निकला हुआ देखकर वह दंग रह गया जब इसके संबंध में शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तब बताया कि यह खाते नीचे किओस्क बैंक में संचालित है इसलिए लेनदेन की जानकारी वहीं पता चलेगा। जब वह किओस्क शाखा में पहुंचा तो पता चला कि आधार कार्ड इसमें लिंक हुआ है उसी के आधार पर राशि आहरित हो रही है तब मनहरण ने बताया कि मेरा आधार कार्ड क्रमांक 814527091585 है।

और संचालक ने भी इसे बदलने में अपनी अश्मर्थता बता दी तब शाखा प्रबंधक सौरभ दुबे ने कहा कि बैंक के पास अभी तक ऐसी कोई तकनीकी व्यस्था नही है जिससे आधार नम्बर बताते ही व्यक्ति की पहचान मानिटर पर आ सके जिसके आधार पर खातेदार सही है या नही इसकी पहचान की जा सके। इसके बाद खाता से फर्जी व्यक्ति के द्वारा राशि आहरित करने की शिकायत लेकर मनहरण जब थाना पहुंचा तो पुलिस ने इसे बैंक का मामला बताते हुए आवेदन की पावती देकर चलता कर दिया।

ट्रांसफार्मर खराब होने से पानी की समस्या

 गांव में ट्रांसफार्मर फेल होने से किसानों को पानी नही मिल पा रहा है जिससे फसल चौपट होने की कगार पर है सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा टांसफार्मर नही सुधारा जा रहा है। समीपस्थ ग्राम अमोरा में पिछले एक सप्ताह से ट्रंासफार्मर फेल हो गया है जिसके कारण इस टांसफार्मर से जितने भी मोटर पंप के कनेक्शन दिए गए है सभी बंद है।

और इन खेतों में पानी नही आ पा रहा है बार बार किसानों ने विद्युत विभाग के कर्मचारीयों से संपर्क किया है परंतु ट्रांसफार्मर अभी तक नही सुधारा गया है। ग्रामीण तितरा पटेल, अंजोरी, विजय, कृपाराम, रामचंद, कृति, राजेंद्र, सुरेश, विजय, कृष्णकुमार, रामकिशुन सहित अन्य ने ट्रांसफार्मर सुधारने की मांग की है।

Tags:    

Similar News