सड़कों पर उतरे एसएससी के हजारों छात्र, संसद मार्ग पर किया प्रदर्शन
एसएससी पेपर लीक मामले में छात्रों को प्रदर्शन करते एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन प्रशासन अब तक मौन है। देशभर के छात्र एकजुट हो गए हैं और उन्होंने आज संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया ।;
नई दिल्ली। एसएससी पेपर लीक मामले में छात्रों को प्रदर्शन करते एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन प्रशासन अब तक मौन है। देशभर के छात्र एकजुट हो गए हैं और उन्होंने आज संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया ।
Latest #visuals from the protest of students, #SSC & #NEET aspirants at Parliament Street in #Delhi #CBSEPaperLeak pic.twitter.com/jauzbX6z7Z
#WATCH ##SSCExam: Scuffle between protesters and security personnel at Connaught Place pic.twitter.com/XmWPIKZ7C7
राजधानी दिल्ली की सड़कों पर छात्रों का हुजूम है सीबीएसई दफ्तर से लेकर संसद मार्ग तक हाथों में तख्तियां लेकर देश का युवा गुहार लगा रहा है कोई सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर इंसाफ मांग रहा है, तो कोई एसएससी को लेकर हर तरफ प्रशासन की नाकामियों की वजह से सजा भुगतते छात्र हैं।
सीबीएसई दफ्तर के बाहर जहां आज 10वीं और 12वीं के छात्रों ने प्रदर्शन किया, तो वहीं संसद मार्ग पर एसएससी परीक्षार्थियों ने धांधली के खिलाफ न्याय की मांग की।
इस प्रदर्शन में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश से आए करीब 5 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एसएससी अभ्यर्थी इस मामले में निष्पक्ष CBI जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 27 फरवरी से छात्र SSC दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहें हैं। लेकिन युवाओं का कहना है कि आज आर या पार करके ही जाएंगे।